Madam Sir: ईद के दिन क्यों खुला था स्कूल?
सोनम Apr 12, 2024, 02:33 AM IST आज पूरे देश में ईद की छुट्टी है...सरकारी दफ्तर से लेकर सभी शिक्षण संस्थान बंद है...लेकिन इसके बावजूद GL पब्लिक स्कूल खुला हुआ था. छुट्टी वाले दिन स्कूल खुला....ड्राइवर नशे में था...बस का फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर था..इन लापरवाहियों को देखकर कहा जा सकता है कि ये एक्सीडेंट पहले से ही तय था...और अगर हम ये कहें कि इन बच्चों की जान हादसे में नहीं गई...बल्कि इनकी जान ली गई है...तो गलत नहीं होगा...