Haryana violence update: Anil vij बोले-ऐसी घटना एक दिन में नहीं हो सकती, इसके पीछे प्लानिंग थी
Aug 02, 2023, 11:04 AM IST
Haryana violence update: Nuh Violence पर मंत्री Anil vij ने कहा कि नूंह में 116 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, ऐसी घटना एक दिन में नहीं हो सकती है, इसके पीछे प्लानिंग थी, वहीं रेवाड़ी और जगहों पर उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं।