दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
Nov 10, 2023, 13:54 PM IST
दिल्ली में भीषण प्रदूषण को लेकर लगाए जाने वाले ऑड-ईवन में दखल से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऑड-ईवन पर फैसला सरकार को करना है.. इसलिए जो करना है, वो करें.. हम बस ये कहना चाहते है कि अगर असर हो रहा है आपकी स्कीम का तो आप अपना फैसला लीजिए.. इसमें हम कुछ अपनी राय नहीं जाहिर कर रहे है..सुप्रीम कोर्ट ने इसके साथ ही पराली जलाने पर रोक को ज़रूरी बताया.. अदालत की ओर से कहा गया कि पराली जलाने की एक बड़ी वजह पंजाब में धान की खास किस्म की खेती होना है। किसानों को दूसरी फसलों के लिए प्रोत्साहित करने की ज़रूरत है। पराली जलाने पर रोक ज़रुरी है. कोर्ट ने ये भी टिप्पणी कि पिछले 6 साल से दिल्ली वाले प्रदूषण को झेल रहे है। ये अब हर साल की बात हो गई है. वहीं इस बीच सुप्रीम कोर्ट में dpcc के चेयरमैन पेश हुए हैं.