उत्तरी गाजा के अल शिफा अस्पताल पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी
Nov 11, 2023, 09:21 AM IST
इजरायल और हमास के बीच पिछले कई दिनों से महायुद्ध चल रहा है. इस बीच खबर है कि उत्तरी गाज़ा के अल शिफा अस्पताल ताबड़तोड़ बमबारी हुई है. इसके साथ ही ये जानकारी गाजा के हेल्थ विभाग ने जारी की है. बता दें इजरायली सेना ने इस हमले से इनकार किया है.