मुस्लिमों की सबसे पाक जगह मक्का-मदीना पानी में डूबती दिख रही
Sep 02, 2024, 16:20 PM IST
बड़ी खबर में बात मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल मक्का की. सवाल उठ रहे हैं कि क्या मक्का में कयामत आने वाली है, ये सवाल इसलिए क्योंकि रेत के समंदर में सैलाब आ गया है, मुस्लिमों की सबसे पाक जगह पानी में डूबती दिख रही है, मक्का-मदीना में आसमान से ऐसी आफत बरस रही है कि पूरे इलाके में बाढ़ के हालात दिख रहे हैं, मकान- दुकान, सड़कें सब सैलाब में समा गई हैं, इतनी भीषण बारिश हुई कि लगा कहीं कयामत तो नहीं आने वाली।