Delhi Rain 2023: भारी बारिश से बिगड़े हालात, नरेला में अंडरपास बना `तालाब`
Jul 29, 2023, 15:16 PM IST
Delhi Rain 2023: मॉनसून 2023 ने इस साल हालातों को बेकाबू कर दिया है। रिकॉर्ड तोड़ भारी बारिश से कहीं सड़कें पानी में डूब गई हैं तो कहीं ट्रैफिक जैम से बुरा हाल है। दिल्ली भी मॉनसून की भारी बारिश की चपेट में आ गई है। इस रिपोर्ट में देखें भारी बारिश के कारण दिल्ली में लोगों को किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।