चमोली में तेज बारिश होने से हुए भारी नुकसान
उत्तराखंड के चमोली से जहां भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी का तेज़ बहाव नुकसान पहुंचा रहा है. ना सिर्फ लोगों के घरों में पानी आ गया है. बल्कि फसलों को भी नुकसान हुआ है. यहां तक चमोली को जोड़ने वाले राजमार्गों को भी भारी नुकसान हो रहा है. तेज बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए पौड़ी से स्वास्थ विभाग, तहसील प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम के साथ अन्य टीम मौके के लिये रवाना हो गई हैं.