Kashmir Snowfall: कश्मीर के गुरेज में जोरदार बर्फबारी
Kashmir Snowfall: अप्रैल के महीने में गुरेज सेक्टर में जोरदार बर्फबारी हो रही है. पहाड़ से मकान तक हर बर्फ दिखाई दे रही है. आसमान से गिर रही बर्फ ने पहाड़ से लेकर सड़क तक घर से लेकर पेड़ तक बर्फ से ढके हुए हुए हैं. भारी बर्फबारी की वजह से पूरी तरह बर्फ जमी है..सड़क पर बर्फ का पहरा नजर आ रहा है. जोरदार बर्फबारी से यहां सड़क पर कई फीट बर्फ जम गई. बर्फ के बीच राजदानटॉप में 35 गाडियां फंस गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और बीआरओ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद आइस कटर मशीन के जरिए रास्ते से बर्फ हटाई गई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया. सभी लोगों को स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.