भारतीय नौसेना में शामिल होगा हेलीकॉप्टर MH 60R Seahawk
Mar 07, 2024, 00:57 AM IST
भारतीय नौसेना में एक नया हेलीकॉप्टर MH 60R Seahawk शामिल हो रहा है. MH 60-R सी-हॉक (Seahawk) हेलीकॉप्टर, इसे रोमियो हेलीकॉप्टर के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय नौसेना के पायलट पिछले कुछ वक्त से इस पर ट्रेनिंग ले रहे हैं. अब इसको आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना में शामिल किया जा रहा है. इस हेलीकॉप्टर के आने की खबर से चीन-पाकिस्तान की चिंता क्यों बढ़ गई है. इसका जवाब MH 60R Seahawk की खासियत देखकर समझिए.