Hemant Soren Case Update: BMW कार धीरज साहू के नाम रजिस्टर्ड-BJP
Feb 08, 2024, 19:03 PM IST
Hemant Soren Case Update: गौरव भाटिया ने कहा हेमंत सोरेन के दिल्ली के घर से एक BMW कार जप्त हुई थी. और ये कार जब जप्त हुई थी. तब हेमंत सोरेन तो ED के सवाल का उत्तर के लिए उपलब्ध भी नहीं थे. उनकी गिरफ्तारी हुई. ये BMW कार जो है ये किसके नाम से पंजीकृत है. ये पंजीकृत धीरज साहू के नाम से है.