UP on High Alert: उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट!
Dec 06, 2024, 10:16 AM IST
आज 6 दिसंबर है...यूपी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है...पूरा उत्तर प्रदेश अलर्ट पर है... आज जुमे की नमाज है... इसलिए भी तैयारी ज्यादा की गई है... जगह जगह चेकिंग की जा रही है... बैरिकेडिंग की गई है... इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नज़र है... हाल के दिनों में यूपी के कई शहरों में विवाद देखने को मिला... संभल में हिंसा भी हुई... लिहाजा पुलिस के सामने कानून व्यवस्था संभालने का दायित्व है...