High Court Verdict on Kejriwal: अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
सोनम Mar 27, 2024, 20:12 PM IST CM अरविंद केजरीवाल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत. 3 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई. केजरीवाल की ओर से वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ED की तरफ से ASG एसवी राजू ने दलील रखी. सुनवाई के दौरान ASG राजू ने कहा कि उन्हें डिटेल में जवाब फाइल करना है लिहाजा उन्हें पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. वहीं उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि केजरीवाल कोर्ट में खुलासा करेंगे। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा- कल हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल बड़ा खुलासा करेंगे. दिल्ली शराब घोटाले पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं.