Himachal Flood: हिमाचल में बारिश का तांडव..100 साल पुराना पंडोह पुल बाढ़ में बह गया
Jul 10, 2023, 09:16 AM IST
Himachal Pradesh Flood 2023: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे 3 का एक हिस्सा पानी में बह गया है. मंडी में 100 साल पुराना पुल बह गया है. मंडी के ही थुनाग में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.