Himachal Flood: Rain और Flood से हिमाचल में हाहाकार, कहीं बही ATM मशीन तो कहीं पूरी सड़क ही बही
Jul 09, 2023, 17:34 PM IST
Himachal Flood: Rain और बाढ़ से हिमाचल में हाहाकार जैसी स्थिति बन गई है, कुल्लू में सैलाब का खौफनाक मंजर दिखा, वहीं मंडी में व्यास नदी की विकाल लहरों में कार बह गई। वहीं मनाली में व्यास नदी में आई बाढ़ में ATM मशीन नदीं में बह गई।