Himachal Floods Update: Landslide के चलते 800 से ज्यादा सड़कें बंद, ब्यास नदी ने दिया रौद्र रूप
Jul 12, 2023, 00:15 AM IST
Himachal Beas River Flood: हिमाचल में ब्यास नदी ने रौद्र रुप ले लिया है. कुल्लू में ब्यास नदी में जबरदस्त उपान देखा जा रहा है. आस पास के इलाकों में ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर ने हजारों लोगों के जीवन को प्रभावित कर दिया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की वजह से 828 सड़कें बंद हो चुकी हैं.