शिमला के घुमा क्षेत्र में सभी के आधार कार्डों में DOB एक है
Sep 20, 2024, 17:14 PM IST
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के घुमा क्षेत्र में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर बाजार में बाहरी राज्यों से आए मुस्लिम समुदाय के 100 से अधिक लोग व्यापार कर रहे हैं, लेकिन इनमें से 35 मुस्लिम कारोबारी ऐसे हैं जिनके सभी के आधार कार्डों में जन्मतिथि और महीना एक ही है. वहीं 12 बाहरी हिंदू लोग भी ऐसे हैं. जिनकी DOB भी एक है.