Himachal News: Leh में शहीद हुई जवानों को अंतिम विदाई, पृैतक गांव पहुंचा विजय कुमार पार्थिव शरीर
Aug 21, 2023, 16:50 PM IST
Himachal News: देश Leh में हादसे में शहीद हुई जवानों को अंतिम विदाई दे रहा है, शहीद विजय कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव डीमन पहुंचा। बड़ी संख्या में गांव के लोगों और परिवार ने शहीद विजय कुमार अंतिम विदाई दी।