Himachal Political Crisis: `BJP विधायक ख़रीद सकती है, जनता नहीं`-Akhilesh Yadav
Feb 29, 2024, 17:57 PM IST
Himachal Political Crisis: हिमाचल में जारी राजनीतिक संकट को लेकर बीजेपी पर अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों को खरीद सकती है, जनता को नहीं खरीद सकती। वो यूपी से आए हैं यूपी ही हारेंगे। 2024 में 80 सीटों पर बीजेपी हारेगी।