Himachal Political Crisis: पंचकूला के होटल से निकले बागी विधायक
सोनम Feb 28, 2024, 11:42 AM IST Himachal Political Crisis: पंचकूला के होटल से बागी विधायक निकल चुके हैं. बता दें कांग्रेस के 6 बाग़ी MLA होटल में ठहरे हैं. 3 निर्दलीय विधायक भी इसी होटल में रुके हुए हैं. बता दें सभी 9 विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनावों में क्रॉस वोटिंग की थी.