Himachal Pradesh Cloudburst: Solan से लेकर Shimla तक जलजला, कहीं धंसी ज़मीन..कहीं उफान पर नदी
Aug 14, 2023, 12:33 PM IST
Himachal Pradesh Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है. लगातार बरसात की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ का सिलसिला जारी है, जिससे पूरे सूबे में कोहराम मचा है और लोगों के दिल में खौफ पसरा है. मगर, कुदरत ने एक महीने के भीतर ऐसी विनाशलीला रची है, जिसके आगे इंसान बेबस और लाचार नज़र आ रहे हैं.