Himachal Pradesh Flood News: मंदिर में पूजा कर रहे थे लोग, अचानक सैलाब आया और सब तबाह
Aug 16, 2023, 14:58 PM IST
Himachal Flood News Today: हिमाचल प्रदेश की इन तस्वीरों को देखकर आप भी सहम जाएंगे. तबाही का ये मंजर आपको अंदर तक हिला देगा. लैंडस्लाइड के कारण स्लॉटर हाउस और कई घर चपेट में आ गए. महज कुछ सेंकड में इमारत धराशाई हो गई. इमारत के गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई. आसमानी आफत से लोग खौफ में आ गए.