राहुल गांधी पहले सबसे जाती पूछते थे- हिमंता बिस्व शर्मा
Caste Census Controversy Update: चुनाव में जाति जनगणना का मुद्दा कितना चला और कितना नहीं वो अलग बात है. लेकिन जाति जनगणना का सवाल कल फिर संसद में उठा और कल से अब तक का डेवलपमेंट ये है कि जनगणना की बात तो पीछे छूट गई है, सिर्फ़ जाति-जाति गूंज रही है. इस बीच जाति मुद्दे पर असम के सीएम हिमंता बिस्व शर्मा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।