Himanta Biswa Sarma Speech: CM हिमंता बिश्व शर्मा का बड़ा बयान, जब तक ज़िंदा हूं, बाल विवाह नहीं होने दूंगा
सोनम Feb 26, 2024, 13:54 PM IST Himanta Biswa Sarma Speech: विधानसभा में असम के CM हिमंता बिश्व शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'जब तक मैं हिमंता बिश्व शर्मा जिंदा हूं', तब तक असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा। साथ ही CM ने कहा आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है। 2026 तक ऐसी दुकाने पूरी तरह से बंद कर दी जाएंगी।