Hindu Marriage Act: `सात फेरे` नहीं तो शादी `फर्जी` है
Hindu Marriage Act: हिन्दू धर्म को लेकर पूरी दुनिया मानती है कि इसमें परंपराओं को लेकर बहुत लचीलापन है। आप बिना पूजा-पाठ किये, बिना तिलक लगाए भी हिन्दू बने रह सकते हैं। लेकिन कुछ लोग ये भी कहते हं कि broad minded बनने की होड़ में हिंदू अपने संस्कार भूल रहे हैं और जब संस्कारों की बात आती है, तो हिन्दू धर्म में विवाह भी एक संस्कार है। सात फेरे, सात वचन, सात जनम इनके बारे में आप सबने सुन रखा होगा। खबर इसी पर है कि भले ही आपकी शादी को कई साल हो चुके हों। लेकिन आपने सात फेरे नहीं लिये थे, तो आपकी शादी वैलिड नहीं है, यानी क़ानूनन आप पति-पत्नी नहीं हैं। आप सोच रहे हैं कि ये कहने वाला मैं कौन होता हूं। तो ये मैं नहीं कह रहा, ये सुप्रीम कोर्ट ने कहा है।