Shimla Illegal Mosque Update: हिंदू संगठनों का रण...संग्राम भीषण!
Sep 11, 2024, 19:03 PM IST
Shimla Illegal Mosque Update: पिछले कई दिनों से शिमला के संजौली इलाके की एक मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है. मस्जिद का निर्माण वैध है या अवैध. रातों रात इतनी ऊंची मस्जिद कैसे बनी. इस पर बहस चल रही है. हिंदू संगठनों की मांग है कि इस मस्जिद को गिराया जाए. तो वहीं तमाम मुस्लिम नेता ये कह रहे हैं कि जानबूझ कर उनकी मस्जिदों को टारगेट किया जा रहा है. इन सबके बीच हिंदू संगठनों ने आज शिमला में इस मस्जिद के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया.