हिंदुओं के QR Code लॉन्च करते ही क्या बोले मुसलमान?
Sep 13, 2024, 17:42 PM IST
देश में वक्फ बिल के खिलाफ और समर्थन में एक अनोखी डिजिटल जंग छिड़ गई है. मुस्लिम और हिंदू संगठनों ने अपने-अपने QR कोड लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए दोनों पक्ष अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. मुस्लिम संगठन जहां वक्फ बिल के विरोध में मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में QR कोड लगा रहे हैं, वहीं हिंदू संगठन गणपति पंडालों, दुकानों और वक्फ बोर्ड के दफ्तरों में वक्फ बिल के समर्थन के लिए QR कोड फैला रहे हैं.