Nuh Shobha Yatra Upate: नूंह में फिर से हिंदू यात्रा, धारा 144 लागू, जिहादियों का होगा पक्का इलाज!
Mon, 28 Aug 2023-12:29 pm,
हरियाणा के नूंह में VHP समेत कई हिंदू संगठन आज ब्रजमंडल यात्रा निकालेंगे। प्रशासन से इजाजत नहीं मिलने के बावजूद यात्रा सुबह 11 बजे नल्हड़ महादेव मंदिर से निकलेगी और झिरकेश्वर महादेव मंदिर होते हुए सिंगार के राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी। यात्रा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। नूंह की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं, धारा-144 लागू है, इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद हैं। एहतियात के तौर पर सोनीपत में भी एक दिन के लिए धारा-144 लगाई है।