Hisar Sarpanch Murder: हिसार के कंवारी गांव के सरपंच, संजय दूहन की गोली कर हत्या कर दी गई
Mon, 04 Mar 2024-12:45 pm,
Hisar Sarpanch Murder: हिसार के कंवारी गांव में सरपंच की गोली कर हत्या कर दी गई है। सरपंच संजय दूहन हिसार सरपंच एसोसिएशन के प्रधान भी थे। उनकी रविवार रात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। कंवारी गांव में बदमाशों ने दूहन को कार में ही 6 गोलियां मारी। इसके बाद बदमाश अपनी कार में सवार होकर फरार हो गए।