CM Yogi on Kashi Mathura: सामने आया काशी-मथुरा का सच
सोनम Feb 09, 2024, 02:40 AM IST CM Yogi on Kashi Mathura News: सीएम योगी ने विधानसभा में अयोध्या का जिक्र किया और साथ ही मथुरा-काशी को लेकर बड़ा बयान दिया. देश के जाने माने इतिहासकार और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर इरफ़ान हबीब ने काशी और मथुरा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि काशी और मथुरा में पहले मंदिर ही थे जिनको तोड़कर वहां मस्जिद बना दी गई थी। इरफ़ान हबीब ने अपने दावों के समर्थन में किताबों में दर्ज सबूतों का भी जिक्र किया. इरफ़ान हबीब का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब ज्ञानवापी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विवाद कोर्ट में है। ऐसे समय में एक मुस्लिम इतिहासकार का ये बयान ज्ञानवापी परिसर पर हिंदू पक्ष के दावों के साथ साथ ASI के सर्वे पर भी मुहर लगाता है।