Amit Shah Speech: गृह मंत्री ने Congress पर किया कड़ा प्रहार, `रिवर्स गेयर पर नहीं जाना चाहते तो...`
Apr 28, 2023, 15:26 PM IST
गृह मंत्री अमित शाह ने मिशन कर्नाटक को लेकर जनसभा को संबोधित किया। संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए बयान दिया और कहा कि, 'रिवर्स गेयर पर नहीं जाना चाहते तो कमल के निशाना पर बटन दबाएं'.