54 Ft Hanuman Statue Unveiled: Gujarat के Botad में Amit Shah ने किया 54 Ft ऊंची मूर्ति का लोकार्पण
Apr 06, 2023, 15:32 PM IST
हनुमान जयंती के मौके पर गुजरात के बोटाद में आज गृह मंत्री अमित शाह ने 54 फ़ीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति का लोकार्पण किया। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद रहे साधू संत। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्यों हनुमान जी की इस मूर्ति को माना जा रहा है ख़ास?