Himachal Pradesh में आंखों के सामने ढह गए आशियाने, `जल प्रलय` से बिगड़े हालात!
Aug 17, 2023, 12:30 PM IST
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण 72 घंटों (13-15 अगस्त तक) में 71 मौतें हो चुकी हैं और प्रदेश को लगभग 7500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है. फिलहाल यह अनुमान और भी बढ़ सकता है क्योंकि अभी बचाव और राहत कार्य चल रहा है.