Loksabha Election Opinion Poll: यूपी में जनता के मूड ने सबको किया हैरान
Feb 29, 2024, 07:52 AM IST
Loksabha Election Opinion Poll: ZEE NEWS & MATRIZE के सर्वे में उत्तर प्रदेश में NDA को 78 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. जबकि इंडिया गठबंधन सिर्फ 2 सीट जीतता दिख रहा है. यानी NDA गठबंधन को यहां लगभग एकतरफा विजय मिल रही है. सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश में NDA को 58 फीसदी वोट मिल रहे हैं..उनकी 78 सीटें जीतने की वजह यही है..जबकि इंडिया गठबंधन सिर्फ 32 फीसदी... BSP को 8 प्रतिशत और अन्य को 2 फीसदी वोट मिल सकते हैं.