Shaista Parveen: `गॉडमदर` का `खौफनाक` सच! कैसे मोस्ट WANTED बनी शाइस्ता?
Apr 22, 2023, 23:49 PM IST
प्रयागराज के चकिया से माफियाराज चलाने वाला अतीक अहमद अब अतीत बन चुका है. जो अतीक खुद को माफिया तंत्र का साहब कहता था उसकी बेगम फरार है. जिस शाइस्ता परवीन के भरोसे अतीक अहमद जेल से ही अपना पूरा गैंग चला रहा था वो शाइस्ता परवीन मोस्ट वांटेड लेडी डॉन है. शाइस्ता का शुरुआती सफर खाकी की खूबियों और खामियों के बीच गुज़रा लेकिन वो कैसे माफिया गैंग की सरगना बन गई?