कैसे हुआ टनल हादसा ?
Nov 14, 2023, 16:51 PM IST
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल हादसे को 50 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुके हैं. लेकिन अब भी 40 मजदूरों की जान टनल के अंदर फंसी हुई है.सरकार से लेकर शासन-प्रशासन तक ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. अब सुरंग में स्टील की पाइप के सहारे मजदूरों को निकालने की तैयारी की जा रही है. सारी मशीन मौके पर पहुंच चुकी है.पाइप को अंदर डाला जा रहा है.हादसे के 3 दिन बाद सबसे बड़ी गनीमत ये है कि सभी मजदूर सुरक्षित हैं. उनसे लगातार संपर्क हो रहा है. वॉकी-टॉकी से बातचीत की जा रही है । मजदूरों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मशीनों के जरिए मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.