बाबा कैसे करते हैं भक्तों का ब्रेन वॉश?

सोनम Jul 11, 2024, 18:12 PM IST

Baba Controversy: हाथरस में साकार हरि बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद बाबाओं की भक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे. ZEE NEWS ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया. इसके बाद हमने उन बाबाओं की पड़ताल की, जिनके चमत्कारों के झांसे में भोले-बाले भक्त आ जाते हैं. हम किसी भी बाबा पर व्यक्तिगत सवाल नहीं उठा रहे हैं. बल्कि विज्ञान के दौर में उनके चमत्कारों की बात कर रहे हैं. इस कार्यक्रम में हम किसी की आस्था पर भी सवाल नहीं उठा रहे हैं. और ना ही हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है. आपने अलग अलग तरह के बाबा देखे अब आपको एक और बाबा दिखाते हैं, इसका नाम है बंगाली बाबा, ये बाबा अपनी दुकान लगाता है बिहार के सीतामढ़ी में, इसके पास लोग बिहार के अलग अलग हिस्सों से तो आते ही हैं बल्कि नेपाल से भी यहां लोग पहंचते हैं, ये बाबा मशहूर है झाड़ फूंक के अलावा कई और तरह के ड्रामे भी करता है और लोगों की दिक्कतें दूर करने का दावा करता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link