EXIT POLL 2023: Exit Poll कितने `EXACT` हैं?
Dec 01, 2023, 22:18 PM IST
पांच राज्यों पर कल देश की तमाम चुनाव सर्वे एजेंसियों ने EXIT POLL किया है. Zee न्यूज़ ने भी महा EXIT पोल किया है और हमारा पूर्वानुमान ये बताता है कि बीजेपी और कांग्रेस में मुक़ाबला 2-2 से बराबर होने जा रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने के चांस हैं. जबकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वापसी कर रही है और तेलंगाना में वो KCR से सरकार छीनती दिख रही है यानी दोनों के लिये प्लस वन वाली सिचुएशन है अब बचता है मिज़ोरम, तो वहां त्रिशंकु सरकार दिख रही है।