G20 Summit से पहले छोटी सी चिप के चक्कर में कैसे फंस गए Jinping-Biden!
Sep 05, 2023, 23:49 PM IST
G20 के शुरु होने से 100 घंटे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के लिए एक और टेंशन देने वाली खबर आ गई है। पीएम मोदी देश को आत्मनिर्मर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं... चिप वॉर में जिनपिंग धीरे-धीरे कमजोर पड़ते जा रहे हैं । दरअसल एनवीडिया के CEO की पीएम मोदी से दिल्ली में हुई मुलाकात से चीन टेंशन में आ गया है । अमेरिका भारत के भरोसे चिप की दुनिया में चीन को शिकस्त देना चाहता है । जाहिर है G20 में जिनपिंग आते तो उनकी और फजीहत होती