To The Point: बांग्लादेश में हिंदुओं से `नफरत` कब तक ?
सोनम Aug 21, 2024, 13:51 PM IST To The Point: हिंदुस्तान के पड़ोस बांग्लादेश में हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.. उनके घर दुकानों में लूटपाट की जा रही है. आगजनी की जा रही है. महिलाओं के साथ बर्बरता हो रही है. और अब हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों ने नई साजिश शुरू कर दी है.. हिंदुओं को अब सरकारी नौकरी से जबरन निकाला जा रहा है. उनसे इस्तीफे में लिखवाया जा रहा है कि वो इस नौकरी के लिए अयोग्य हैं और ये सब बांग्लादेश में हिंदुओं को भूखे मारने और वहां से भगाने की साजिश के तहत हो रहा है. क्योंकि जब हिंदुओं के पास नौकरी और पैसा होगा ही नहीं तो दाने दाने को मोहताज हो जाएंगे. और फिर कट्टरपंथियों के आगे झुकने को मजबूर हो जाएंगे. आखिर अंतरिम सरकार के गठन के बावजूद हिंदुओं के खिलाफ कट्टरपंथियों की साजिश कैसे आगे बढ़ रही है आज इसी पर TO THE POINT करेंगे बहस.