I.N.D.I.A Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन में PM उम्मीदवार के कितने चेहरे?
Aug 31, 2023, 08:53 AM IST
विपक्ष के गठबंधन I.N.D.I.A. के लिए आज बड़ा दिन है. आज मुंबई में I.N.D.I.A. गठबंधन की अहम मीटिंग होगी. मुंबई की बैठक में I.N.D.I.A. के लोगो और संयोजक का नाम तय किया जा सकता है. इसके अलावा I.N.D.I.A. में लगी पीएम पद पर दावेदारी की होड़ पर भी चर्चा हो सकती है. I.N.D.I.A. की मीटिंग में 28 विपक्षी दल शामिल हो सकते हैं.