किसके साथ कितने दल..2024 की झांकी...अब केवल 24 घंटे है बाकी !
Jul 16, 2023, 23:08 PM IST
2024 के चुनाव में अब केवल 7 से 8 महीने का वक्त बाकी है. लेकिन इसी सियासी दलों की उठा-पटक जारी है. NDA का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है. चिराग पासवान की LJP (R) पार्टी का भी NDA को समर्थन है.NDA मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए साथ है तो PDA के साथी मोदी को सत्ता से उतारने के लिए साथ आए हैं.