जानें देश की जनता महंगाई की मार से कितनी परेशान है?
ZEE NEWS आज एक ऐसा मुद्दा उठा रहा है, जिसकी बात कोई नहीं करता है. महंगाई लगातार बढ़ रही है लेकिन किसी को इसकी फिक्र नहीं है. जब दूसरे चैनल राजनीति, चुनाव और युद्ध जैसी ख़बरों पर लगे हैं. ज़ी न्यूज़ आम आदमी की बात करता है. हमने NEET के घोटाले की आवाज़ को दुनिया के सामने रखा और आज हम बात करेंगे उस खबर की, जो सीधे आपकी थाली और आपकी जेब से जुड़ी है. पिछले एक साल में महंगाई 65 फीसदी तक बढ़ गई, महंगाई से आपकी थाली सिकुड़ गई. किस तरह महंगाई आपके ऊपर सीधा असर डाल रही है. यही जानने के लिए एक परिवार के साथ हम मौजूद हैं और हमारे संवाददाता भी हमारे साथ जुड़ेंगे. बात करेंगे आपकी थाली की तो चलिए दिखाते हैं आपको महंगाई का 'मैन्यू कार्ड'.