Chhattisgarh New CM:अमित शाह के करीबी विष्णुदेव साय ने रमन सिंह को कैसे पछाड़ा
Dec 11, 2023, 01:03 AM IST
Chhattisgarh New CM: विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं. विष्णुदेव के नाम का ऐलान होने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई और उनके समर्थक जश्न मनाते नजर आए। विष्णदेव साय को छत्तीसगढ़ में 32 फीसदी वोट बैंक वाले आदिवासी समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है। उनको अमित शाह का करीबी भी माना जाता है। उनकी संघ में भी अच्छी पकड़ है। माना जा रहा है कि बीजेपी ने उन्हें मिशन 2024 के तहत छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया है। सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। उन्होंने कहा कि विधायकों ने बैठक के बाद मुझे अपना नेता चुना है.