Anil Singhvi On Share Market Today: कैसा रहा आज शेयर बाजार का हाल ?
Anil Singhvi On Share Market Today: शेयर बाजार में आज लगातार चौथे दिन बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स 454 अंक नीचे गिरकर 72,488 पर बंद हुआ. निफ्टी भी फिसलकर 152 अंक गिरकर 21,995 पर आ गया. बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली FMCG सेक्टर में रही. फार्मा और बैंकिंग सेक्टर भी टूटे.