कैसा रहा आज शेयर बाज़ार का हाल ?
सोनम Apr 02, 2024, 18:52 PM IST Share Market Crash Update: आज भारतीय शेयर बाज़ार में तगड़ा एक्शन दिखा है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाज़ार में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली और अंत में बाज़ार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स आज 110.64 अंक गिरकर 73,903 पर और निफ्टी 8.70 अंक की गिरावट के साख 22,453 पर बंद हुआ है. बाज़ार में बैंकिंग और IT सेक्टर में बिकवाली से दबाव बना. जबकि ऑटो और मेटल में खरीदारी दर्ज की गई.