कैसा रहा आज का शेयर बाजार का हाल?
सोनम May 08, 2024, 19:03 PM IST शेयर बाजार आज दिन भर उतार चढ़ाव के साथ कारोबार बंद हुआ। बेंच मार्क इंडेक्स गिरावट से उबरा और सेंसेक्स, निफ़्टी में फ्लैट क्लोजिंग देखने को मिली। सेंसेक्स पैतालीस अंक गिरकर 73,466 पर बंद हुआ और निफ़्टी बिना किसी बदलाव के 22,302 पर बंद हुआ है।