मोदी की शपथ से पहले क्या कह रहा शेयर बाजार?
सोनम Jun 06, 2024, 17:40 PM IST मोदी की शपथ से पहले क्या कह रहा शेयर बाजार? शेयर बाजार की चमक लौटती हुई दिखी है। आज भी बाजार बड़ी रिकवरी करते रहे। सेंसेक्स-निफ्टी कारोबार के अंत तक अच्छी बढ़त लेकर बंद हुए। सेंसेक्स 692 अंक चढ़कर 75,074 पर बंद हुआ । निफ्टी 201 अंक चढ़कर 22,821 पर बंद हुआ.और निफ्टी बैंक 237 अंक चढ़कर 49,291 पर बंद हुआ है।