कैसा रहा आज का शेयर बाजार?
सोनम May 15, 2024, 17:57 PM IST घरेलू शेयर बाजार में आज दिन तेज भर उतार चढ़ाव देखने को मिला। बाजार लगातार 3 दिनों की तेज़ी के बाद फिर से लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 118 गिरकर 72,987 पर बंद हुआ। निफ्टी 17 अंक गिरकर 22,200 पर बंद हुआ। इसके अलावा निफ्टी बैंक 172 अंक गिरकर 47,687 पर बंद हुआ है।