कैसा रहा आज का शेयर बाजार?
सोनम May 16, 2024, 18:03 PM IST आज घरेलू शेयर बाजारों ने तेज उतार-चढ़ाव के बावजूद कारोबार के अंत तक दमखम दिखाया । सुबह घरेलू बाजारों में मजबूत शुरुआत हुई और सेंसेक्स 676 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़कर 73,663 पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी भी 203 अंकों की बढ़त के साथ पर 22,403 बंद हुआ ।