Himachal Landslide Video: Kullu में भारी भूस्खलन से भारी तबाही! पहाड़ी धंसने से कई मकान धाराशायी
Aug 24, 2023, 11:22 AM IST
Kullu Landslide: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में भयानक लैंडस्लाइड (Landslide) हुआ है. इसकी चपेट में बस स्टैंड के पास बने कई मकान आ गए हैं. लैंडस्लाइड की वजह से कई मकान ढह गए हैं. बता दें कि कुल्लू में आज सुबह तकरीबन 10 बजे नए बस अड्डे के पास बनीं 8 से 9 इमारतें देखते ही देखते धराशाई हो गईं. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान इन इमारतों में कोई नहीं रह रहा था क्योंकि प्रशासन ने एक हफ्ते पहले ही इन भवनों को खाली करवा दिया था. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.